Song : Maa Sawan Aaya Badal Chaye
Singer : Pammi Thakur
Maa Sawan Aaya Badal Chaye Song Lyrics In Hindi
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी, माँ फूल खिले।
आने वाले सब आये माँ,
आने वाले सब आये माँ,
आने वाले सब आये माँ,
लेकिन तुम कब आओगी।
लेकिन तुम कब आओगी।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
माँ शेरावालिये, में तेरी पूजा करूं।
दिन रात तुम्हारा ही इंतज़ार करूं।
माँ शेरावालिये, में तेरी पूजा करूं।
दिन रात तुम्हारा ही इंतज़ार करूं।
तेरा नाम ही जपता रहता, हूँ में हर पल।
दूर तुम्हारे चरणों से अब जाऊँगा किदर।
अब तो आ जा ओ मेरी मईया।
क में तेरा इंतजार।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
आने वाले सब आये माँ,
आने वाले सब आये माँ,
लेकिन तुम कब आओगी।
लेकिन तुम कब आओगी।
माँ ज्योतां वालिये, में घर भूल गया।
डर तेरे जो तुम्हारे पहली बार गया।
माँ ज्योतां वालिये, में घर भूल गया।
डर तेरे जो तुम्हारे पहली बार गया।
जल्दी से मुझे दर्श दिखाओ शेरावाली माँ।
भगतों को भी पार लगाओ ज्योतां वाली माँ।
जगराते में आने को अब,
हो जाओ तैयार।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
आने वाले सब आये माँ,
आने वाले सब आये माँ,
लेकिन तुम कब आओगी।
लेकिन तुम कब आओगी।
मेरे मन में बसी है माँ, तस्वीर तेरी।
तेरे साथ जुडी है तकदीर मेरी।
मेरे मन में बसी है माँ, तस्वीर तेरी।
तेरे साथ जुडी है तकदीर मेरी।
हर ज तेरा दास बनु में,ऐसा वर दे माँ।
प्यार की एक नजर तू अब तो,हमपे माँ।
हर ज में ओ मेरी मईया।
करता रहूं दीदार।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी फूल खिले।
आने वाले सब आये माँ,
आने वाले सब आये माँ,
लेकिन तुम कब आओगी।
लेकिन तुम कब आओगी।
सावण आया बादल छाये,
बुलबुल चहकी माँ फूल खिले।
ConversionConversion EmoticonEmoticon