Song : Oonchi Oonchi Waadi
Singer : Hansraj Raghuwanshi
ऊँची-ऊँची वादी Song Lyrics In Hindi
ऊँची-ऊँची वादी में, बसते हैं भोले शंकर
ऊँची-ऊँची वादी में, बसते हैं भोले शंकर
कैसी यह लागी मुझको तेरी लगन
गाऊँ और झूमूँ होके तुझमें मगन
शंभु
ऊँची ऊँची वादी में, बसते हैं भोले शंकर
ऊँची ऊँची वादी में, बसते हैं भोले शंकर
भोले भोले शंकर भोले भोले
भोले भोले शंकर भोले
रुद्ररूप महादेव त्रिकाल दर्शी शंकरा
रुद्ररूप महादेव त्रिकाल दर्शी शंकरा, शंकरा
हर हर शंभु कहाँ नहीं तू मेरे शंभु
तू ब्रह्मा तू विष्णु, हर घर हर मन्न शंभु
इक छोटे रुद्राक्ष में बड़े पहाड़ में शंभु
बारिक धागे में दिखता गहरी नदी में शंभु
अलख निरंजन मेरे दिगंबर बाँध ले अपने बंधन में
शिव तेरा ध्यान अगर भूल जाऊँ तो मैं मर जाऊँ
प्यार से तेरे सबका जीवन चले
खुशियाँ तू देवे सबके कष्ट हारे
ऊँची-ऊँची वादी में, बसते हैं भोले शंकर
भोले भोले शंकर भोले
ऊँची-ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर
शंभु
पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर, मैं उसका दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
झूठी यह दुनिया सारी, झूठा यह ज़माना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना
कैसी यह लागी मुझको तेरी लगन
गाऊँ और झूमूँ होके तुझमें मगन शंभु
ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर
ऊँची ऊँची वादी में बसते हैं भोले शंकर
भोले भोले शंकर भोले भोले
भोले भोले शंकर भोले
रुद्ररूप महादेव त्रिकाल दर्शी शंकरा
रुद्ररूप महादेव त्रिकाल दर्शी शंकरा शंकरा
ConversionConversion EmoticonEmoticon